Arjun Ram Meghwal

Arjun Ram Meghwalदिल्ली । बीकानेर सांसद और मुख्य सचेतक भाजपा लोकसभा अर्जुन राम मेघवाल को राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अमित शाह द्वारा असम में 126 सीटों पर होने वाले चुनाव कीें जिम्मेवारी सौंपी है। यह चुंनाव दो चरणों ( 4 अप्रैल और 11 अप्रैल) में सम्पन्न होंगे।
सांसद के प्रवक्ता ने बताया कि असम में मारवाड़ी लेागों का बहुल्य होने के कारण सांसद अर्जुन राम मेघवाल को चुना गया है तथा पार्टी द्वारा चुनाव में प्रत्याशी के रूप में तीन मारवाड़ियों पर विश्वास जताया है। बीकानेर सांसद कल डिबरुगढ और गुवाहाटी के लिए रवाना होंगे।
उन्होेने बताया कि उक्त क्षेत्र के आस-पास के विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी का प्रचार करेंगे। इन क्षेत्रों में 4 अप्रैल 2016 को चुनाव है। इसके पश्चात् 11 अप्रैल 2016 को होने वाले क्षेत्र तेजपुर और उसके आस-पास के विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करेंगे।

केंद्रीय मंत्री के पुत्र के निधन पर शोक प्रकट
केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चन्द गहलोत के ज्येष्ठ पुत्र के आकस्मिक देहांत होने पर अन्तयोष्टि पर शोक संवेदना प्रकट करने नागदा, मध्यप्रदेश पहुंचे।

विकास प्रदर्शन का अनेक लोगों ने किया अवलोकन
राजस्थान दिवस के अवसर जिला प्रशासन तथा सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा सूचना केन्द्र में आयोजित विकास प्रदर्शनी दूसरे दिन भी आमजन के अवलोकनार्थ खुली रही। अनेक लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में राजस्थान और बीकानेर के विकास से संबंधित चित्रों को देखने वालों ने इनकी सराहना की और इन्हें संदर्भ के दृष्टिकोण से बहुउपयोगी बताया। सूचना केन्द्र के पाठकों ने राज्य सरकार की उपलब्धियों से संबंधित संदर्भ को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के मद्देनजर लिपिबद्ध किया। प्रदर्शनी में लोक कलाकार कृष्ण चंद्र गुप्ता की पगड़ियां और साफे भी प्रदर्शित किए गए हैं। प्रदर्शनी गुरूवार को भ आमजन के अवलोकनार्थ खुल रहेगी।
चित्र प्रदर्शनी का हुआ समापन
जिला प्रशासन द्वारा बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के संयुक्त तत्वावधान् में राजमाता सुदर्शना कला दीर्घा में आयोजित तीन दिवसीय चित्रा प्रदर्शनी का बुधवार को समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एसबीबीजे के सहायक महाप्रबन्धक आरे के मोदी थे। उन्होंने प्रदर्शनी के फोटोग्राफ्स की सराहना की तथा इन्हें बीकानेर की कला व संस्कृति का प्रतिबिंब बताया। इस अवसर पर वरिष्ठ चित्राकार मुरलीमनोहर माथुर ने ऐसी प्रदर्शनियां समय-समय पर आयोजित होनी चाहिए, जिससे आमजन को जिले की बहुरंगी संस्कृति की जानकारी मिल सके। सीताराम कच्छावा ने भी विचार व्यक्त किए। प्रदर्शनी समन्वयक अजीज भुट्टा ने बताया कि अंतिम दिन अनेक लोगों ने प्रदर्शनी के चित्रों को देखा। प्रदर्शनी में शहर के ग्यारह फोटोग्राफर्स के लगभग दो सौ फोटो तथा भारतभूषण गुप्ता के सिक्के, नोट और स्टाम्प्स आमजन के अवलोकनार्थ रखे गए थे।