यूपी : मुलायम ने जारी की 325 उम्मीदवारों की सूची

लखनऊ । सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज पार्टी के 325 प्रत्याशियों की सूची जारी की जिसमें अखिलेश यादव का नाम नहीं है। कैबिनेट मंत्री राम गोबिन्द चौधरी, पवन पाण्डेय, अरव‌िंद गोप, विधायक इंदल रावत समेत 53 सपा ‌व‌िधायक सपा की उम्मीदवारी से अलग-थलग हो गए हैं। निलंबन के बाद हाल ही में बहाल सीतापुर बिसवां विधायक रामपाल को फिर से टिकट दिया गया है। अतीक अहमद का टिकट भी बरकरार है। सूची जारी होने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि टिकट वितरण को लेकर वह सपा मुखिया से बात करेंगे।

78 नामों की घोषणा पर होगा विचार
मुलायम सिंह यादव द्वारा प्रत्याशियों की सूची जारी कर गठबंधन की संभावना पर भी लगभग विराम लगा दिया है। अभी पार्टी 78 नामों की घोषणा विचार किया जाना है। मुलायम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के प्रचार का जिम्मा तो लेंगे लेकिन चुनाव मैदान में नहीं उतरेंगे। मुलायम ने आज लखनऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद सूची जारी की है।

मुलायम सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश का चुनाव जीतने वाला ही दिल्ली का भी चुनाव जीतता है। हमको पता है कि उत्तर प्रदेश में फरवरी में चुनाव होंगे। इसके बाद बोर्ड की परीक्षाएं मार्च में होगी। हमने इस बार टिकट देने के लिए कई एजेंसियों से सर्वे कराया था।
सपा प्रत्याशियों की सूची
चुनार से जगदम्बा सिंह पटेल, सोनभद्र की घोरावल से जयप्रकाश उर्फ चेकुर पांडेय, दुद्धि से रूबी प्रसाद, बबेरू से विशम्भर सिंह यादव, चित्रकूट से वीर सिंह, जहानाबाद से बीना पटेल, फरीदपुर से डॉ सियाराम सागर, पीलीभीत से हाजी रियाज अमहद को टिकट मिला। इसके अलावा पूरनपुर से सुखलाल धोबी को मिला टिकट, शेखूपुर से आशीष यादव, बहेड़ी से अंजुम रशीद,नवाबगंज से डॉ शहला ताहिर, बिसौली से आशुतोष मौर्या, सहसवान से ओमकार सिंह यादव, बदायूं से मोहम्मद फखरे अहमद शोबी को उम्मीदवार बनाया गया है। प्रतापपुर से विजमा यादव, मेजा से अशोक कुमार सिंह, इलाहाबाद दक्षिणी हाजी परवेज अहमद टंकी, पट्टी से भईया लाल पटेल, फाफामऊ से अंसार अहमद, सोरांव सुरक्षित से सत्यवीर मुन्ना, बलिया से सिंकदरपुर से जियाउद्दीन रिजवी को टिकट,बलियानगर से नारद राय,बैरिया से जयप्रकाश अंचल को सपा से टिकट दिया गया है।