नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में जारी गिरावट के फलस्वरूप तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में क्रमश: 2.42 रुपए और 2.25 रुपए प्रति लीटर की कमी किए जाने की घोषणा की है।
इसके बाद जयपुर में पेट्रोल के दामों में 2.58 रुपए और डीजल के दामों में 2.44 रुपए की कमी हुई है। नई दरें मंगलवार मध्य रात्रि से लागू हो गर्इं। इससे पहले 17 जनवरी को भी दोनों र्इंधनों के दामों में क्रमश: इतनी ही कटौती की गई थी।
सरकार ने पिछले साल 18 अक्टूबर को डीजल को नियंत्रण मुक्त कर दिया था उसके बाद से डीजल के दाम में छठी बार कटौती की गई है। अक्टूबर से अब तक डीजल के दाम में 12.96 रुपए प्रति लीटर की कमी की जा चुकी है।
डीजल की वर्तमान कीमत 14 सितंबर 2012 के बाद करीब 29 माह के निचले स्तर पर आ गई है। पेट्रोल की कीमत 16 जनवरी 2011 के बाद चार वर्ष के निचले स्तर पर आ गई है।