सातवां वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन आज से,35 देशों के प्रतिनिधि करेंगे शिरकत

 

सातवां वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन आज से,35 देशों के प्रतिनिधि करेंगे शिरकत
सातवां वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन आज से,35 देशों के प्रतिनिधि करेंगे शिरकत

गांधीनगर। देश में निवेश के लिए एक बेहतर प्लेटफॉर्म के रूप में विशेष पहचान बन चुके वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक निवेशक सम्मेलन (वाइब्रेंट समिट) का रविवार से राजधानी गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में आगाज होगा। इसके लिए गांधीनगर व अहमदाबाद में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस सातवें वा इब्रेंट समिट का शुभारंभ करेंगे।

इसमें संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के महासचिव बान की मून, अमरीका के विदेश मंत्री जॉन कैरी, दो देशों के राष्ट्र प्रमुख भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोब्गे, मेसोडेनिया के प्रधानमंत्री निकोला ग्रुवस्की सहित 35 देशों के 1829 प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं। विदेशों के 29 मंत्री, 26 देशों के राजनयिक शिरकत करने वाले हैं। सबसे बड़ा 167 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल ब्रिटेन का है, इसके बाद जापान, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर के सौ से ज्यादा प्रतिनिधि आ रहे हैं। इसमें से अधिकांशत: पहुंच चुके हैं और कु छ का आगमन जारी है। केन्द्र सरकार के 11 मंत्री भी इसमें शिरकत कर रहे हैं।

तीन दिवसीय सातवें वाइब्रेंट सम्मेलन में आठ देश साझेदार हंै, इसमें अमरीका,ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा व नीदरलैंड (होलेन्ड) शाç मल हैं। इसमें कई देशों के सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे इसमें ब्रिटेन, अमरीका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, नीदरलैंड, स्वीडन, कनाडा, यूएई, इजराइल, बहरीन, पोलेन्ड, अफगानिस्तान व रूप के अस्ट्राखान प्रदेश का सेमिनार शामिल हैं।

दस थीम पर सेमिनार
समिट के दौरान दस थीम सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे जिसमें डिफेंस, फूड प्रोसेसिंग, इनोवेशन,एसएमई, स्मार्टसिटी,वाटर सिक्योरिटी, सस्टेनेबल एनर्जी फॉर ऑल,हेल्थ फॉर ऑल, इन्वेस्ट इन इंडिया शामिल हैं।

“मनष्यु बड़ा महान है” गीत से होगा शुभारंभ
वाइब्रेंट समिट-2015 का शुभारंभ “मनुष्य बड़ा महान है..” गीत से होगा। गुजरात की टीम इस गीत को उद्घाटन समारोह पर गाएगी। (कासं)