जोधपुर के 557वें स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
जोधपुर के 557वें स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
जोधपुर के 557वें स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

जोधपुर। जोधपुर का 557वां स्थापना दिवस पर  मेहरानगढ दुर्ग के मानशाही परकोटा चौक में गरिमामय समारोह आयोजित हुआ। समारोह में मारवाड़ की विभिन्न प्रतिभाओं का “मारवाड़ रत्न” से सम्मान हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रौन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत ने कहा कि राव जोधा ने अपने शौर्य के बल पर देश में शक्तिशाली शासक के रूप में अपना गौरव बढ़ाया। उन्होंने कहा कि राव जोधा के शौर्य व चरित्र से सीख मिलती है।
समारोह अध्यक्ष पूर्व नरेश गजसिंह ने कहा कि जोधपुर के इतिहास व संस्कृति में राव जोधा की महत्वपूर्ण देन है। इससे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। जोधपुर शहर को आगे बढ़ाने के लिए सभी मिलजुल कर प्रयास करें। उन्होंने वीर व शहीदों को श्रधांजलि अर्पित करते हुए राजाराम मेघवाल का भी स्मरण किया। विशिष्ट अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. प्रीतम बी.यशवंत ने कहा कि एक वर्ष में जोधपुर शहर के प्राचीन दरवाजों को मूल स्वरूप में लाया जाएगा व इनकी मरम्मत व रंग रोगन करवाया जाएगा।

ये हुए मारवाड़ रत्न पुरस्कार से सम्मानित

मुख्य समारोह में अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान महाराजा सरप्रताप सम्मान मारवाड़ में स्थाई महत्व की सेवाओं के लिए ग्लोबल फाउण्डेशन फाॅर ह्यूमिनिटी की संस्थापक जैकलीन डी. चैलेट व दूसरा अन्तरराष्ट्रीय राव सीहा सम्मान अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक व शिक्षाविद् प्रो. डाॅ. गोवर्धन मेहता को प्रदान किया गया। पुरस्कार में एक लाख नगद, शाॅल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

राष्ट्रीय पुरस्कार

राष्ट्रीय पुरस्कार में राव जोधा सम्मान समाज सेवा के लिए सुश्री कृति भारती, महाराजा हनवन्तसिंह सम्मान विज्ञान व प्रौद्योगिकी के लिए प्रो. वीरसिंह राठौड़, मेजर दलपतसिंह सम्मान असाधारण बहादुरी के लिए जोधपुर के डिप्टी कमाण्डेंट एमडी शाहनवाज को, पद्मश्री कोमल कोठारी सम्मान राजस्थानी साहित्य व संस्कृति के लिए पाली जिले के डाॅ. अर्जुनसिंह शेखावत को प्रदान किया गया। पुरस्कार में 51 हजार रुपए नगद, शाॅल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
राज्य स्तरीय व क्षेत्रीय पुरस्कार
पद्मश्री सीताराम लालस सम्मान राजस्थानी भाषा व डिंगल साहित्य के लिए साहित्यकार डाॅ. शक्तिदान कविया को, महाराजा विजयसिंह सम्मान राजस्थानी लोक संगीत के लिए जैसलमेर के मांगणियार लोक कलाकार अनवर खान को, महाराजा मानसिंह साहित्य सम्मान नागौर जिले के साहित्यकार मनोहरसिंह राठौड़ को, मानव व प्राकृतिक विरासत संरक्षण शोध के लिए महाराजा उम्मेदसिंह सम्मान डाॅ. शिवसिंह राठौड़ को, राजदादीसा बदन कंवर स्मृति सम्मान दलित व निर्धन महिला सशक्तिकरण के लिए गोविन्दसिंह सेतरावा को, महाराजा गजसिंह द्वितीय सम्मान हस्तकला क्षेत्र में शब्बीर हसन को, युवराज शिवराजसिंह सम्मान तैराकी क्षेत्र में जोधपुर की सुश्री प्रियंका गहलोत को व माउण्ट एवरेस्ट पर चढ़ाई के लिए महिला सैन्य अधिकारी नागौर जिले की मेजर दीपिका राठौड़ को एवं मुहता नैणसी सम्मान पत्रकारिता क्षेत्र में ईटीवी जोधपुर के प्रभारी राजीव गौड़ को प्रदान किया गया। पुरस्कार में 25 हजार रुपए नगद, शाॅल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

वीर शहीदों को श्रद्धांजलि

प्रातः पूर्व नरेश गजसिंह द्वारा एसपी रहे स्व. ताराचन्द, परमवीर मेजर शैतानसिंह, जयपोल के बाहर स्थित मारवाड़ के अमर शहीदों, जसवन्तथड़ा स्थित राव जोधा, गुमानसिंह राजपुरोहित, इन्द्रराज, श्यामसिंह चैहान को पुष्पांजलि अर्पित की गई। जयपोल के बाहर गणेश जी की मूर्ति, किरतसिंह सोढ़ा की छतरी व बहादुरसिंह तंवर की तस्वीर, राव जोधाजी के फलसे, शहीद भूरे खां की मजार, राजाराम मेघवाल के स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।