नई दिल्ली। केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने लोकसभा में एनडीए सरकार का पहला पूर्ण रेल बजट पेश किया है। यात्री किराये में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रेल मंत्री ने किसी नई ट्रेन का ऐलान नहीं किया और इतिहास रच दिया, क्योंकि उनसे पहले ऐसा किसी भी रेलमंत्री ने कभी नहीं किया था। हालांकि टक्नोलॉजी के जरीये कई सुविधाओं की घोषणा इस रेल बजट में की गई है।
यात्रियों को सुविधा देने का दावा करते हुए एडवांस टिकट बुकिंग के लिए भी 60 दिन की मौजूदा समयसीमा को बढ़ाकर 120 दिन कर दिया है।
रेल बजट 2015-16 की दस अहम बातें
1- यात्री रेल किराया और माल भाड़ा नहीं बढ़ेगा.
2- 60 दिन के बजाय अब 120 दिन पहले की जा सकेगी टिकट की बुकिंग, पेपरलेस टिकटिंग पर ज़ोर.
3- नई ट्रेनों का अभी ऐलान नहीं, समीक्षा चल रही है, इसी सत्र में होगा ऐलान.
4- राजधानी और शताब्दी समेत सभी ट्रेनों की औसत स्पीड बढ़ाई जाएगी. भीड़भाड़ वाली ट्रेनों में और डिब्बे जोड़े जाएंगे.
5- वरिष्ठ नागरिकों के लिए लोअर बर्थ की सीटें अधिक आरक्षित होंगी.
6- रेलवे में अब सभी भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन होंगे.
7- 400 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा, 10 सैटेलाइट रेलवे स्टेशन विकसित होंगे.
8- 970 रेलवे ओवर ब्रिज या रेलवे अंडर ब्रिज बनाए जाएंगे. 3438 मानवरहित क्रॉसिंग ख़त्म किए जाएंगे.
9- 4 रेलवे रिसर्च इंस्टीट्यूट खोलेंगे. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में मालवीय चेयर फ़ॉर रेलवे टेक्नोलॉज़ी की घोषणा.
10- स्वच्छता पर ज़ोर, बायोटॉयलेट भी बनाएं जाएंगे.
महंगाई बढ़ाने वाला हैं रेल बजट: सचिन पायलट
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ने केन्द्र सरकार के रेल बजट को थोथी घोषणाओं वाला बताया है। पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने रेल बजट को महंगाई बढ़ाने वाला बताया। पायलट ने कहा कि रेल बजट में सरकार ने मालभाड़े में बढ़ोतरी की है जिससे महंगाई और बढ़ेगी। उन्होंने रेल बजट को दिशाहीन बताया।
गरीब और मध्यम वर्ग का हितैषी है रेल बजट-जोशी
रेल बजट ने देश को निराश किया-श्रीमती गौड़
प्रदेश महिला कॉंग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव सुनीीता गौड़ ने कहा कि भाजपा के दूसरे रेल बजट ने देश का निराश किया है।रेलमंत्राी सुरेश प्रभु ने एक तरफ रेल बजट नई गाड़ियों की घोषणा का नकारा है,वहीं उन्होंने देश को जो सपने दिखाए,उसके लिए धन कहां से जुटाएंगे,इस पर फोकस नहीं किया। यात्रा के दौरान शुद्ध पेयजल की बजट में बात कही गई,इस पर विश्वास नहीं किया जा सकता। यात्रियों को रेवले स्टेशन पर ही शुद्ध पेयजल नहीं मिल पाता,गाड़ियों में मुफ्त जल कैसे सुलभ करवाएं ?
श्रीमती गौड़ ने कहा कि रेल मंत्राी ने गाड़ियों में 24 डिब्बों की बजाय 26 डिब्बे लगाने की बात कही है। परन्तु यह नही बताया कि कितनी गाड़ियों में ये डिब्बे लगेेंगे और फिर यह भी नही बताया कि इन नए रेल डिब्बों की व्यवस्था वो कैसे करेंगे ! क्योंकि रेल डिब्बों और इंजनों की कमी के चलते ,नए रेल रूट नहीं खुल पा रहे है। रेल मंत्राी ने अगले पांच वर्ष में रेल की कायाकल्प करने की बात कही है,वे कैसे करेंगे,इस पर विस्तार से कुछ नहीं कहा। लगता है पीपीमॉड पर कुछ घरानों को लाभ पहुंचाने के प्रयास होंगे,आम जनता को इससे कोई फायदा होगा,यह रेल बजट नजर नहीं आता।