जियो की हैपी न्यू ईयर पेशकश 31 मार्च को समाप्त हो रही है जिसके बाद एक अप्रैल से वह ग्राहकों से शुल्क लेगी। अंबानी ने कहा कि डेटा के मामले में जियो न केवल अन्य सभी प्रमुख कंपनियों की ऊंची बिक्री दर को चुनौती देगी बल्कि वह प्रत्येक प्लान में उनके मुकाबले 20 प्रतिशत अधिक डेटा देगी। अपने मौजूदा 10 करोड़ ग्राहकों के लिए जियो प्राइम सदस्यता कार्यक्रम की पेशकश की गई है। इसके तहत ये ग्राहक एक बार 99 रुपये का शुल्क देकर शुरुआती मासिक 303 रुपये के शुल्क के साथ मार्च, 2018 तक अभी मिल रहे लाभ को पा सकते हैं।
अंबानी ने कहा कि इन 170 दिन के दौरान जियो ने औसतन प्रतिदिन प्रति सेकेंड सात नए ग्राहक जोड़े। यह दुनिया में कहीं भी किसी प्रौद्योगिकी कंपनी की स्वीकार्यता का काफी ऊंचा स्तर है। उन्होंने कहा कि 200 करोड़ मिनट्स के वॉयस और वीडियो कॉल्स के साथ 100 करोड़ से अधिक जीबी या 3.3 करोड़ जीबी डेटा जियो के नेटवर्क पर प्रतिदिन इस्तेमाल किया गया है। इससे मोबाइल डेटा इस्तेमाल के मामले में भारत दुनिया में नंबर एक देश बन गया है।
नई योजना के अंतर्गत :
-यूजर्स को 303 रुपए प्रति महीने के हिसाब से अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।
-99 रुपये की यह मेंबरशिप मौजूदा 10 करोड़ जियो ग्राहक और 31 मार्च 2017 तक जियो से जुड़ने वाले नए यूजर्स ही ले पाएंगे।
-जियो प्राइम मेंबर्स को मार्च 2018 तक अनलिमिटेड बेनिफिट मिलते रहेंगे।
-जियो के सभी टैरिफ प्लान्स में वॉयस कॉल्स, किसी भी नेटवर्क पर, देशभर में पूरी तरह और हमेशा मुफ्त रहेंगी।
-जियो प्राइम मेंबर्स न्यू ईयर ऑफर के तहत आने वाले लाभों को 31 मार्च 2018 तक लेते रह सकेंगे।
-प्राइम मेंबरशिप के लिए 31 मार्च तक आप जियो से जुड़ सकते हैं। यह एक मार्च से शुरू होगी।