कोलकाता (सचिदानन्द पारीक). भारत के विभिन्न इलाकों में बसे हुए अग्रवाल समाज के बीच परस्पर संवाद कायम करने के उद्देश्य से अग्र संदेश (त्रैमासिक पत्रिका) का प्रकाशन प्रारम्भ किया गया. अग्रसेन धाम के द्वारा प्रकाशित पत्रिका के प्रथम अंक का लोकार्पण बाल व्यास पं. श्रीकांत शर्मा ने हिंदुस्तान क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में किया. पत्रिका का लोकापर्ण करते हुए पं. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि पत्रिका सामाजिक चेतना और संवाद का संवाहक बनेगी. इस पत्रिका के प्रकाशन से समाज बंधुओं को समाज से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां तो मिलेगी ही साथ ही आपस में एक आवश्यक संवाद भी कायम होगा.

पत्रिका के संपादक राजेंद्र केडिया ने बताया कि इस तरह की पत्रिका की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी. हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि हम पाठकों तक समाज से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को पहुंचाये. समारोह की अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी रतन शाह ने अग्रेसन धाम के महत्व को विस्तार से सबके सामने रखा. उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि श्रद्धेय पुष्करलाल केडिया के सपनों को साकार करने के लिए प्रस्तावित सभी सेवा प्रकल्पों में सहयोग के लिए आगे आये.