मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आठ मार्च से शुरू होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए शुक्रवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी टीम में शामिल किया गया है वंही युवराज सिंह, हरभजन सिंह पर भी चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है वंही अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को भी टीम में जगह मिली है। वहीं, चोट से जूझ रहे मोहम्मद समी की टीम में वापसी हुई है। श्रीलंका के खिलाफ चुने गए पवन नेगी को विश्वकप टीम में जगह मिली है। हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को भी विश्वकप के लिए टीम में शामिल किया गया है। इसके लिए भारतीय टीम के कप्तान भी महेंद्र सिंह धोनी होंगे। आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप इसी साल भारत की मेजबानी में 8 मार्च से 3 अप्रैल के बीच खेला जाएगा।
ये रहेगी टीम इंडिया:- महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान), विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंजिक्य रहाणे, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रविन्द्र जडेजा, पवन नेगी, हार्दिक पांड्या, रविचन्द्रन अश्विन, हरभजन सिंह, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद समी।