azhar-masood-died

OmExpress News / नई दिल्ली / पुलवामा आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के मुखिया और खुंखार आतंकी मसूद अजहर की मौत की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मसूद अजहर भारतीय वायुसेना द्वारा 26 फरवरी को किए गए एयरस्ट्राइक में घायल हो गया था, जिसके बाद पाकि्तान सेना के मिलिट्री अस्पताल में उसकी मौत हो गई। हालांकि इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब मसूद अजहर को अस्पताल ले जाया गया तो वहां के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। Azhar Masood Died

arham-english-academy

एयर स्ट्राइक घायल – Azhar Masood Died

रिपोर्ट के अनुसार पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने जैश के जिस ठिकाने पर एयर स्ट्राइक की थी उसमे मसूद अजहर बुरी तरह से घायल हो गया था। जिसके बाद उसे पाक सेना के अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। रिपोर्ट की मानें तो मसूद अजहर की 2 मार्च को मौत हो गई हैं। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टी ना तो पाकिस्तान की सेना और ना ही जैश की ओर से की गई है। Azhar Masood Died

खुद पाक विदेश मंत्री ने की थी पुष्टि

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने खुद इस बात की पुष्टि एक टीवी इंटरव्यू में की थी कि मसूद अजहर पाकिस्तान में ही है और उसकी तबियत खराब है। उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि मसूद अजहर की तबीयत खराब है और चल फिर पाने में असमर्थ है, लिहाजा उसका इलाज चल रहा है। जब उनसे पूछा गया कि आखिरकार उसे गिरफ्तार क्यों करके उसके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है तो एक बार फिर से उन्होंने उसके खिलाफ सबूत नहीं होने की दुहाई दी।

shyam_jewellersट्रेंड कर रहा है हैशटैग सोशल मीडिया पर हैशटैग

#MasoodAzharDead काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है और तमाम लोग इस हैशटैग से इस खबर को साझा कर रहे हैं कि मसूद अजहर की मौत हो गई है।

लोगों ने दावा किया है कि बालाकोट एयर स्ट्राइक में मसूद अजहर बुरी तरह से घायल हो गया था जिसके बाद वह मर गया है। Azhar Masood Died

रिपोर्ट की मानें तो जल्द ही पाकिस्तान की सरकार भी इस खबर की पुष्टि करते हुए इस बात का ऐलान कर देगी कि मसूद अजहर मर गया है। हालांकि पाकिस्तान की ओर से यह नहीं कहा जाएगा कि मसूद अजहर की मौत एयर स्ट्राइक में हुई है।

रिपोर्ट की मानें तो पाक सरकार मसूद अजहर की मौत को प्राकृतिक मौत बताएगी।

 

26 फरवरी को एयरस्ट्राइक

बता दें कि 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश के आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। इस एयरस्ट्राइक की जानकारी देते हुए विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा था कि इस एयर स्ट्राइक में जैश के शीर्ष कमांडर, कई आतंकी मारे गए हैं। तमाम मीडिया रिपोर्ट सामने आई थी जिसमे कहा गया था कि भारतीय वायुसेना के इस एयर स्ट्राइक में जैश के तकरीबन 300 आतंकी ढेर हो गए थे। Azhar Masood Died