उदयपुर । विप्र फाउण्डेशन आगामी वर्ष प्रतिपदा 21 मार्च से ऑन लाईन निःशुल्क सदस्यता अभियान ‘ज्वाइन विफा’ का शुभारम्भ होगा। वर्ष 2015 का विप्र महाकुम्भ सूरत, गुजरात में आयोजित होगा।
उक्त निर्णय रायपुर (छत्तीसगढ) में फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनवारीलाल सोती की अध्यक्षता व राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा के संयोजन में सम्पन्न विप्र फाउण्डेशन की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक में लिये गये।
बैठक से लौटकर संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मनारायण जोशी ने बताया कि बैठक में 21 मार्च से व्यापक सदस्यता अभियान ‘ज्वाईन विफा’ प्रारम्भ होगा। इसमें विप्र बन्धुओं को एक टोल फ्री नम्बर पर मिस्डकॉल देनी होगी। संस्था के पदाधिकारी उस नम्बर पर सम्फ करके शेष कार्यवाही पूर्ण करेंगे। जोशी ने बताया कि संस्था का पांचवा महाकुंभ इस वर्ष सूरत (गुजरात) में आयोजित होगा। इससे पूर्व कोलकाता, गौहाटी, दिल्ली व जयपुर में विप्र महाकुंभ आयोजित हो चुके है।
जोशी ने बताया कि बैठक में विप्र विद्यार्थियों के लिये ‘विप्र स्कालर्स योजना’ व विप्रजनों की मदद के लिये विप्र मित्र योजना, जयपुर में भगवान परशुराम विश्वविद्यालय की स्थापना सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
विप्र फाउण्डेशन के प्रवक्ता विजय प्रकाश विप्लवी ने बताया कि बैठक को उत्तरप्रदेश के पूर्व राज्यपाल बी.एल. जोशी, छत्तीसगढ के पूर्व मंत्री व रायपुर विधायक सत्यनारायण शर्मा, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, दौसा विधायक शंकर लाल शर्मा, राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ममता शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री श्री किशन जोशी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मनारायण जोशी, राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष अनुराग शर्मा, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष मुकेश दाधीच, महासचिव विनोद अमन ने भी सम्बोधित किया।
अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष बनवारी लाल सोती ने की। संयोजन राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा ने व धन्यवाद ज्ञापन छत्तीसगढ के प्रदेशाध्यक्ष कचरूलाल शर्मा ने किया।