मॉस्को। रूस ने सीरिया के आतंकवादियों पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस वक्त 69 रूसी फाइटर जेट हवाई हमले में हिस्सा ले रहे हैं।
हालांकि, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कहना है कि इस्लामिक स्टेट को हराने के लिए यह काफी नहीं है। हालांकि, अमेरिका का कहना है कि रूस आईएसआईएस आतंकियों की जगह उनके खिलाफ लड़ रहे विद्रोहियों को टारगेट कर रहा है।
रूस का यह भी कहना है कि उसने शुक्रवार को क्रूज मिसाइल से आईएसआईएस के ठिकानों पर हमला किया। लंबी दूरी तक मार करने वाली ये मिसाइल्स कैस्पियन सागर में तैनात जंगी जहाज से दागी गईं। रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ मिसाइल्स देर अल-जोर इलाके में गिरी। यह शहर इस्लामिक स्टेट के कब्जे में है। देर अल-जोर सूबा तेल की दृष्टि से भी एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है।
रूस के मुताबिक, उसके लड़ाकू विमानों ने शुक्रवार को 18 क्रूज मिसाइल्स दागी। इससे रक्का, इदलिब और अलेप्पो सूबे में इस्लामिक स्टेट के सात ठिकानें नष्ट हो गए।
अमेरिका की सेंट्रल कमान के स्पोक्सपर्सन कर्नल पैट्रिक राइडर का कहना है कि हाल के दिनों में रूस ने 15 क्षेत्रों में हवाई हमले किए। इनमें तेल क्षेत्र भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि रूस के अधिकांश हमले सीरिया की उदारवादी विपक्षी सेनाओं को टारगेट कर किए जा रहे हैं।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने भी कहा है कि रूसी विमानों ने देर अल-जोर सूबे में 50 हवाई हमले किए। रूस ने इसे अब तक का सबसे बड़ा हमला बताया है।