कोलकाता । भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने आज कहा कि वह मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के उन बयानों के खिलाफ अदालत का रुख करेगी जिसमें उन्होंने अपनी पेंटिंग की बिक्री पर हासिल हुई रकम के बारे में कहा था। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘अपनी पेंटिंग से हासिल हुई रकम पर मुख्यमंत्री हर रोज अलग-अलग बयान दे रही हैं। हम अदालत का रुख कर इंसाफ की मांग करेंगे।’’
सिन्हा ने आरोप लगाया कि एक दिन वह कहती हैं कि दो करोड रुपए हासिल हुए, तो दूसरे दिन कहती हैं कि नौ करोड रुपए हासिल हुए। उन्होंने दावा किया, ‘‘राज्य के लोग भ्रमित हो रहे हैं और इन आंकडों से बेवकूफ बन रहे हैं।कल मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका ब्रश एक बार चलने से 10 लाख रुपए प्राप्त हो सकते हैं। मुङो आश्चर्य हो रहा है कि क्या ऐसा कोई कलाकार धरती पर पैदा हुआ है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा था कि उनकी पार्टी ढेर सारे कागजात और दस्तावेज दिल्ली भेजेगी क्योंकि सीबीआई ने उसे अपने खातों का हिसाब देने को कहा है।
सिन्हा ने कहा, ‘‘अगले दिन हमने देखा कि तृणमूल कांग्रेस के नेता यहां सीजीओ कॉम्प्लेक्स का दौरा कर रहे हैं और दस्तावेज जमा कर रहे हैं। विश्वसनीयता कहां है ?’’ नगर निकाय चुनाव से पहले हुई हिंसा का हवाला देते हुए सिन्हा ने कहा कि लोगों को अब ‘‘डर’’ हो रहा है कि वे भयमुक्त होकर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान नहीं कर सकेंगे। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘हर बार भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हमला किया जाता है। माकपा ने जो पहले किया, तृणमूल कांग्रेस उसे ही दोहरा रही है।’’ चुनावों के दौरान केंद्रीय बलों की तैनाती के बाबत उन्होंने इस पर आखिरी पलों में सहमत होने के लिए ममता को जिम्मेदार ठहराया।