"आप" का शपथ ग्रहण समारोह आज
"आप" का शपथ ग्रहण समारोह आज
“आप” का शपथ ग्रहण समारोह आज

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के ठीक एक वर्ष बाद शनिवार को शपथ लेंगे। पिछले वर्ष 14 फरवरी को उन्होंने जनलोकपाल विधेयक के मुद्दे पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रपति से दिल्ली में राष्ट्रपति शासन समाप्त करने की सिफारिश की थी। इसके बाद राष्ट्रपति ने केजरीवाल को दिल्ली का मुख्यमंत्री नियुक्त किया। साथ ही, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, असीम अहमद खान, संदीप कुमार व जितेंद्र सिंह तोमर को मंत्री नियुक्त करने की भी मंजूरी दे दी।

केजरीवाल सुबह करीब 11 बजे कौशांबी (उत्तर प्रदेश) स्थित अपने घर से मनीष सिसोदिया व मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों के साथ रामलीला मैदान के लिए निकलेंगे। दोपहर 12 बजे उपराज्यपाल नजीब जंग दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

विकास का खाका तैयार
आप की सरकार ने अभी भले ही शपथ नहीं ली हो, लेकिन शपथ लेने जा रहे आप के नेताओं ने विकास का पूरा खाका खींच लिया है। शपथ ग्रहण के दिन ही पार्टी के चुनाव घोषणापत्र के प्रमुख मुद्दों पर फैसला होने की संभावना है।

सस्ती बिजली और कटौती पर ठोस कदम
बिजली कटौती न हो इसके लिए अभी से ही एक्शन प्लान बनाया जाएगा। बिजली के दाम आधे किए जाने के लिए अभी सरकार सब्सिडी देगी। इसके बाद बिजली कंपनियों का ऑडिट कराया जाएगा। इसमें गड़बड़ी मिलने पर इन्हें दूर किया जाएगा और फिर बिजली के दाम आधे किए जाएंगे।

पानी पर भी होगा फैसला 
स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति के साथ ही हर व्यक्ति को रोजाना 668 लीटर पानी मुफ्त देने के बारे में भी फैसला हो सकता है। शनिवार को शपथ ग्रहण के बाद होने वाली कैबिनेट की बैठक में यह भी प्रमुख मुद्दा रहेगा।

सब्जियों के दाम पर लगेगी लगाम
आप की सरकार सब्जियों व अन्य खाद्य वस्तुओं के दामों पर भी नजर रखेगी मुख्यमंत्री कार्यालय में गठित प्रकोष्ठ सब्जियों व अन्य खाद्य वस्तुओं के दाम के बारे में जानकारी एकत्रित कर मुख्यमंत्री को उपलब्ध कराएगा। आजादपुर मंडी के बिचौलिये सरकार के खास निशाने पर रहेंगे।

भ्रष्टाचार पर होगी कार्रवाई
भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को मजबूत करने के लिए शाखा में योग्य व ईमानदार अफसरों को लाया जाएगा। यदि किसी भी विधायक के खिलाफ कोई शिकायत आती है कि तो इतनी सख्त कार्रवाई की जाएगी कि वह अन्य सभी के लिए सबक होगी।

वाई-फाई की सशर्त सुविधा
दिल्ली में वाई-फाई की मुफ्त सुविधा 10 मिनट के लिए मिलेगी। इसके बाद इस सुविधा का लाभ लेने के लिए बाजार की दर से पैसे चुकाने पड़ेंगे।

मंत्रिमंडल का प्रस्तावित स्वरूप
अरविंद केजरीवाल के मंत्रिमंडल का स्वरूप इस प्रकार हो सकता है
अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री (वित्त एवं ऊर्जा)
-मनीष सिसोदिया (पीडब्ल्यूडी, शहरी विकास, शिक्षा)
-जीतेंद्र तोमर- (कानून)
-गोपाल राय (परिवहन, श्रम)
-संदीप कुमार (महिला व बाल कल्याण)
-असीम अहमद (खाद्य व नागरिक आपूर्ति)
-सत्येंद्र जैन (स्वास्थ्य व उद्योग)