डेरा प्रमुख दुष्कर्म मामले में दोषी करार, समर्थकों में ट्रेन व बसों में लगाई आग

नई दिल्ली । बलात्कार के एक मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद हरियाणा में हिंसा की घटनाओं की पृष्ठभूमि में दिल्ली में हाई अलर्ट कर दिया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यहां डेरा अनुयायियों द्वारा अशांति फैलाने के बारे में कोई खास सूचनाएं नहीं है, लेकिन एहतियाती तौर पर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा मजबूत कर दी गयी है। पुलिस ने बताया कि हरियाणा की सीमा से लगे इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। दिल्ली के आनंद विहार रेलवे टर्मिनल पर खड़ी रीवा एक्सप्रेस के दो बोगियों को आग के हवाले कर दिया गया। वहीं एक अन्य घटनाक्रम में दिल्ली के बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल के नजदीक एक बस में आग लगा दी गई।

दिल्ली में हिंसा के मद्देनजर एहतियातन भाजपा मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

दिल्ली के नंद नगरी के पास मंडोली फ्लाइओवर पर दो बसों में आग लगा दी गई। जबकि दिल्ली के बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल के नजदीक एक बस को भी आग के हवाले कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को शुक्रवार (25 अगस्त) को बलात्कार के मामले में हरियाणा की एक अदालत द्वारा दोषी ठहराये जाने के बाद वहां फैली हिंसा के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में भी ऐहतियातन अलर्ट जारी कर दिया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) आनन्द कुमार ने यहां बताया कि हरियाणा में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को बलात्कार के आरोप में दोषी ठहराये जाने के बाद भड़की हिंसा के मद्देनजर खासकर हरियाणा तथा दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। किसी को भी प्रदेश का माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रशासन को चौकस रहने को कहा गया है।

गौरतलब है कि पंचकुला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने शुक्रवार (25 अगस्त) को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दुष्कर्म के मामले में दोषी करार दिया है। अदालत सजा पर फैसला 28 अगस्त को सुनाएगी। डेरा प्रमुख पर उनकी एक पूर्व शिष्या ने 2002 में दुष्कर्म का आरोप लगाया था।