icc_2015_winner

 

icc_2015_winner
वर्ल्ड कप 2015 : न्यूजीलैंड को हरा ऑस्ट्रेलिया बना वर्ल्ड चैंपियन

मेलबर्न । आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में अनुशासित गेंदबाजी और शानदार बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इससे पहले न्यूजीलैंड की पूरी टीम 45 ओवरों में 183 रन पर ढेर हो गई थी। सेमीफाइनल के नायक ग्रांट इलियट ने 82 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली लेकिन आखिर में विकेटों के तेजी से पतन के कारण न्यूजीलैंड का सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने का सपना भी पूरा नहीं हो पाया। उसने अपने आखिरी सात विकेट दस ओवरों में 33 रन के अंदर गंवाए दिए थे।वर्ल्ड कप 2015  न्यूजीलैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया बना विश्र्वचैम्पियन ! ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर रविवार को आईसीसी विश्व कप 2015 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए और दो विकेट गंवाने के बाद कप्तान माइकल क्लार्क और स्टीवन स्मिथ ने पारी को सम्भाला। स्टीवन स्मिथ (27) और कप्तान माइकल क्लार्क (22) खेल रहे हैं। दोनों के बीच अभी तक 40 रन की साझेदारी हो चुकी है। खबर लिखने तक ऑस्ट्रेलिया ने 22 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं। ऐरन फिंच बिना खाता खोले ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर कैच एंड बोल्ड हुए। डेविड वॉर्नर 45 रन बनाकर मैट हेनरी की गेंद पर एलियट को कैच थमा बैठे। जेम्स फॉकनर और मिशेल जॉनसन ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां रविवार को आईसीसी विश्वकप 2015 के खिताबी मुकाबले में 183 के कमजोर स्कोर पर ढेर कर दिया।

सचिन के आते हीगूँज उठा स्टेडियम

आइसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 के फाइनल मुकाबले में मैदान पर एक खास इंसान मौजूद था। फाइनल मुकाबले में इस खास दिग्गज के देश की टीम तो मौजूद नहीं थी, फिर भी मैदान पर मौजूद हजारों दर्शक तब झूम उठे जब उनका चेहरा बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया और जब मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में इस दिग्गज को पुरस्कार बांटने वाले पेनल में शामिल किया गया तो उनका नाम लेते ही पूरा मैदान इस प्रकार गूंज उठा जैसे टीम इंडिया ने विश्व कप जीता हो। ये दिग्गज और कोई नहीं बल्कि पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर थे। सचिन तेंदुलकर इस विश्व कप के ब्रांड एंबेस्डर थे और इसी भूमिका के साथ वो फाइनल देखने पहुंचे थे। मैदान पर 93,000 दर्शक मौजूद थे जिसमें से काफी भारतीय खिलाड़ी भी थे जो कि शायद टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद के खातिर पहले से टिकट बुक करवाकर बैठे थे। उनकी टीम तो यहां नहीं खेल सकी लेकिन जब-जब मंच पर सचिन का नाम लिया गया, मैदान पर ऐसा शोर मचा मानो टीम इंडिया ने ही विश्व कप जीता हो।

प्रधानमंत्री मोदी व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी  ने दी ऑस्ट्रेलियाई टीम को बधाई

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पांचवीं बार विश्व कप खिताब जीतने पर बधाई दी है। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को विश्व कप 2015 के फाइनल में 7 विकेट से मात देकर प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘पांचवीं विश्व कप जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को बधाई’। वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक और शानदार विश्व कप जीत पर बधाई देता हूं। शानदार प्रदर्शन।’