saina-nehwal
saina-nehwal
सायना नेहवाल बनीं विश्व की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी

नई दिल्ली। भारत की साइना नेहवाल ने इतिहास बना दिया है। बैडमिंटन इतिहास में वह पहले नंबर पर पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। इंडियन ओपन बैडमिंटन टूर्नमेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही वह नंबर एक रैंकिंग के काफी करीब आ गई थीं। नंबर 1 बनने के बाद साइना ने शनिवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में जापान की यूई हाशिमोतो को 43 मिनट में 21-15, 21-11 से हराकर इस टूर्नमेंट के फाइनल में जगह भी बनाई। हालांकि साइना को नंबर एक बनने के लिए कोई मैच नहीं जीतना पड़ा।  इंडियन ओपन के दूसरे सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में कैरोलीन मारीन के हारने से साइना को फायदा हुआ और वह पहली बार बैडमिंटन की शीर्ष रैंकिंग पर पहुंची गईं। आधिकारिक रैंकिंग अगले हफ्ते गुरुवार को जारी होगी, लेकिन मारिन की हार से साइना का नंबर एक बनना तय हो गया है।

इससे पहले प्रकाश पदुकोण नंबर वन पुरुष खिलाड़ी रह चुके हैं, लेकिन शीर्ष रैंकिंग हासिल करने वाली साइना पहली भारतीय महिला खिलाड़ी है।इंडियन ओपन के सेमीफानल मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त मौजूदा विश्व चैम्पियन मारीन को तीसरी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की रेत्नाचोक इंतानोन ने 21-19, 21-23, 22-20 से हराया। वहीं टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में साइना नेहवाल ने जापान की यूइ हाशिमोतो को 21-15, 21-11 से हरा दिया है। अब फाइनल में उनकी भिड़ंत रेत्नाचोक इंतानोन से होगी। हालांकि इस जीत हार का साइना की शीर्ष रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ने वाला। साल 2012 के लंदन ओलिम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाली साइना के लिए शिखर तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था। 2012 से लेकर 2014 तक साइना को कई बार निराशा हाथ लगी। हार का यह सिलसिला 2014 में ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज़ खिताब जीतकर उन्होंने तोड़ा।