बाड़मेर । संयुक्त राष्ट्र की गर्ल्स लीडरशिप समिट में वर्ल्ड की टॉप 150 गर्ल्स लीडर में शामिल मूल गागरिया गाँव बाड़मेर निवासी लूणाराम जांगिड़ व संजू जांगिड़ की होनहार बेटी पार्वती जांगिड़ के विज़न को विदेश राज्यमंत्री भारत सरकार व सेवानिवृत सेना प्रमुख जनरल वि. के. सिंह ने सराहना कर हर संभव सामाजिक कामों में सहयोग देने की घोषणा की ।
जब विदेश राज्यमंत्री जनरल सिंह को पता चला की सुश्री जांगिड़ टेक्नीकल प्रॉबलम्स की वजह से अमेरिका नहीं जा पायी, तो उन्होंने फ़ौरन अपने सरदार पटेल भवन स्थित अपने कार्यालय बुलाया । पार्वती ने कहा की मुझे भारत के सेवानिर्वित सेना प्रमुख की सादगी देख के बोहत अच्छा लगा, उनका बड़पन देखो मुझे देखते ही अपनी चेयर छोड़ बिटिया के सम्बोदन से मुझे गले लगा आशीर्वाद दिया. मेरे विज़न की उन्होंने सराहना करते हुए , हर संभव सहयोग की बात की । बोले आज नहीं तो कल अमेरिका फिर बुलाएगा एवं आई ऍम आलवेज विथ यु एंड योर सोशल विज़न।
ज्ञात हो सुश्री जांगिड़ तकनिकी खराबी की वजह से अमेरिका नहीं जा पायी लेकिन संयुक्त राष्ट्र की टीम ने १४ जुलाई को पार्वती के लिए ऑनलाइन लिंक बनाकर भेजा जिससे सुश्री जांगिड़ ने लाइव अमेरिका के राष्ट्रपति की पत्नी फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा के नेतृत्व क्षमता, कुशल वक्ता, सर्वांगीण विकास, महिलाओं के अधिकारों के बारे में विचार तथा टिप्स ध्यान से सुना और सीखा । डायरेक्टर मेलीसा हिल्लेब्रेनर ने पार्वती को बताया की नेक्स्ट समिट में फिर आपको मौका देंगे।
सुश्री जांगिड़ कहती हैं ” लड़की का जन्म कहाँ हुआ है, गरीब के घर या अमीर के घर, शहर में या गाँव में, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, वह भव्य सपने देखने की हकदार हैं और हम सब मिलकर उसके सपने साकार कर सकते हैं! “
सुश्री पार्वती ने बताया की मैं प्रोजेक्ट्स गर्ल्स इन स्कूल व युथ पार्लियामेंट के जरिये बालिकाओं के सर्वांगीण विकाश,शिक्षा, महिलाओं एवं युवाओं की भव्य भारत के निर्माण में भागीदारी जैसे मुद्दो पर काम कर रही हूँ लेकिन व्यापक स्तर पर शीघ्र ही सबके सहयोग से काम करुँगी। आप सबका सहयोग अपेक्षित हैं।