नवाज शरीफ ने PM मोदी को भेजे ‘ईद’ के आम
नवाज शरीफ ने PM मोदी को भेजे ‘ईद’ के आम
नवाज शरीफ ने PM मोदी को भेजे ‘ईद’ के आम

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने ईद के गिफ्ट के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आम भिजवाए हैं। पाकिस्तान से आए आमों में चौसा और सिंदरी जैसी किस्में शामिल हैं।

भारत- पाक सीमा पर सुरक्षा गार्ड मीठे के आदान-प्रदान को भूल सकते हैं लेकिन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नहीं। पाक द्वारा पिछले हफ्ते सीमा पर फायरिंग किए जाने के बाद भी ईद के अवसर पर शरीफ ने उपहार के रुप में आमों से भरा बॉक्स भेजा। जानकारी के मुताबिक आधिकारिक चैनलों के माध्यम से पीएम मोदी तक आम पहुंचाया गया। शरीफ की यह आम कूटनीति दोनों देशों के बीच नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्षविराम उल्लंघन को लेकर तकरार की पृष्ठभूमि में आयी है, जिसमें दोनों पक्षों को नुकसान हुआ।

भारत ने चेताया है कि सीमा पार आतंकवाद और बिना उकसावे की गोलीबारी पर पाकिस्तान को उसी तरह का और प्रभावशाली जवाब दिया जाएगा। पाकिस्तानी रेंजर्स ने पिछले सप्ताह ईद के मौके पर बीएसएफ की तरफ से भेंट की गयी मिठाइयां स्वीकार करने से इंकार कर दिया।  दोनों देशों के सीमा सुरक्षा बलों में जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा और पंजाब के अमृतसर में अटारी-वाघा सीमा पर त्यौहारों के दौरान मिठाइयां आदान-प्रदान करने की परंपरा रही है।