रोहतक। ओबीसी कोटे में रिजर्वेशन की मांग कर रही जाट कम्युनिटी का अांदोलन रविवार को भी जारी है। रविवार को आंदोलनकारियों ने गुड़गांव में दो रेलवे स्टेशन पर आग लगा दी। वहीं, भिवानी में एक रूरल बैंक का ऑफिस फूंक दिया। अभी 6 जिलों में कर्फ्यू लागू है।
अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। कैथल से बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी के घर पर हमला किया गया। इस बीच, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा दिल्ली में भूख हड़ताल करने जा रहे हैं। मीटिंग में तय हुआ कि रिजर्वेशन को लेकर एक कमेटी बनेगी।
हालात बिगड़ते देख सेना बुलानी पड़ी और हिंसाग्रस्त हिसार, सोनीपत और जींद जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया। इसके अलावा रोहतक, भिवानी, झज्जर, कैथल जिलों में भी हिंसा की कई घटनाएं देखी गईं। प्रदर्शनकारियों ने गुहाना स्थित तीन स्कूलों में आग लगा दी। इसके चलते राज्य सरकार ने हिंसा से ग्रसित शहरों में 22 तक स्कूल कॉलेज बंद कर दिए है। राज्य में पिछले 36 घंटों में 8 लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकर अजित डोभाल ने हरियाणा में कानून-व्यवस्था की समस्या पर दिल्ली में बैठक की। जबकि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आंदोलनकारियों से हिंसा रोकने की अपील की और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत का आमंत्रण दिया। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में जबतक स्थिति सामान्य नहीं होती, तबतक वह दिल्ली में जंतर मंतर पर शनिवार से भूख हड़ताल करेंगे।