कालका। कालका से करीब 3.5 किलोमीटर दूर एक नैरो गेज टॉय ट्रेन पटरी से उतर गई। इस हादसे में 2 विदेशी सैलानियों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य लोग घायल हो गए। एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि यह हादसा कालका-टकसाल के बीच हुआ। दुर्घटनास्थल हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत आता है। डीआरएम (अंबाला) दिनेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल से प्राप्त प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चला है कि हादसे में दो लेाग मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि इस चाटर्ड ट्रेन में चार बोगियां थीं, जोकि विशेषकर टूरिस्टों द्वारा किराए पर ली गई थीं।
कालका-शिमला रेल ट्रैक पर यह बोगियां पटरी से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। कुमार ने बताया, यह स्पेशल ट्रेन एक एजेंट के जरिए बुक की गई थीं। डीआरएम के अनुसार, हादसे के कारणों का अभी नहीं चल सका है और मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। तरह पटरी से नहीं उतरा। रेलवे अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची हैं।
प्रशासन ने घायलों को तत्काल राहत पहुंचाते उन्होंने बताया कि हादसे में एक पूरा कोच पटरी से उतर गया जबकि दूसरा पूरीहुए उन्हें अस्पतालों तक पहुंचाया। रेलवे ने एंबुलेंस और अन्य सहायता भी घायलों को उपलब्ध कराई।