कोलकाता : बाल कुंज स्वर्ण जंयती समारोह, देश के सांस्कृतिक वैभव को किया प्रस्तुत
कोलकाता : बाल कुंज स्वर्ण जंयती समारोह, देश के सांस्कृतिक वैभव को किया प्रस्तुत

कोलकाता(सच्चिदानंद पारीक)। महिला परिषद (बलराम दे स्ट्रीट) द्वारा संचालित मोंटेसरी व प्ले स्कूल बाल कुंज का स्वर्ण जंयती समारोह सत्यजीत रे प्रेक्षागृह में आयोजित हुआ।इस अवसर पर बाल कुंज के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये देश के सांस्कृतिक वैभव को प्रस्तुत किया। जननी जन्म भूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी के भाव प्रकट करते नन्हें-मुन्ने बच्चों ने गंगा के अवतरण से लेकर गांधी युग तक की झांकी नृत्य व संगीत के माध्यम से प्रस्तुत की। प्रसिद्ध नृत्यांगना सुधा दत्त के नृत्य निर्देशन व विमला मोहता के संगीत निर्देशन में गीतों को अनुराधा माहेश्वरी व बानी दे ने स्वर दिया।मौके पर मौजूद अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शास्त्रीय शैली की गायिका गिरिजा देवी ने बच्चों के सर्वतोन्मुखी विकास की कामना की। उद्योगपति हरिप्रसाद कानोड़िया ने परिषद के पांच दशकों की उल्लेखनीय यात्रा की प्रंशसा की। प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय की उपकुलपति प्रो। अनुरोधा लोहिया ने बालकुंज की अध्यक्षा विमला मोहता के योगदान का विशेष रुप से उल्लेख किया। महिला परिषद की अध्यक्षा गायत्री मीमाणी, उपाध्यक्ष कमला झंवर, संरक्षक सुंदरलाल भट्टड़, ओमप्रकाश हरलालका का इस अवसर पर अभिनंदन किया गया। धन्यवाद ज्ञापन परिषद की सचिव प्रमिला केजड़ीवाल ने किया। कार्यक्रम की संयोजना में नीहारिका सराफ व साक्षी हरलालका का महत्वपूर्ण योगदान रहा। निशा मीमाणी, शीला मोहता, श्रद्धा अग्रवाल, स्वाति मोहता, उमा अग्रवाल, कल्पना याज्ञिक, देविका कर्मकार के साथ बालकुंज की प्रधानाध्यापिका सुप्रिया सरकार के नेतृत्व में अन्य शिक्षिकाओं का आयोजन की सफलता में उल्लेखनीय योगदान रहा। संचालन राजप्रभा दस्सानी ने किया।

 

महिलाओं में प्रतिभा निखार के लिए आयोजित हुई प्रतियोगिता

महिलाओं में प्रतिभा निखार के लिए आयोजित हुई प्रतियोगिता
महिलाओं में प्रतिभा निखार के लिए आयोजित हुई प्रतियोगिता

नागरिक स्वास्थ्य संघ की महिला इकाई संघश्री ने महिलाओं, युवतियों और बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखाने और आगे लाने के लिए दो दिवसीय विभिन्न प्रतियोगिताअों का आयोजन किया गया। रविंद्र सरणी स्थित जमुना भवन में शुक्रवार को अमृता नेवर की देखरेख में प्रतियोगिताओं की शुरुअात हुई। महिलाओं में खास लोकप्रिय मेंहदी, कटिंग-स्टिंचिंग, फैशन डिजाईनिंग, फैशन शो, ड्राइिंग, मोती मेकिंग, कूकिंग सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन में 150 बच्चों ने भाग लिया। आयोजन की जानकारी देते हुए सरला बिन्नानी ने बताया कि प्रतियोगिताओं में संघश्री की महिला सदस्याओं के अलावा विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने भी भाग लिया। प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को 13 फरवरी को सरस्वती पूजा के दिन संघश्री द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। आयोजन को सफल बनाने में सावित्री रावत,गायत्री राठी, वर्षा डागा, विजय लक्ष्मी लाखोटिया, आशा राठी, मीरा अग्रवाल, सविता शर्मा, रेणु मोदी, पद्मा राठी, सुषमा माहेश्वरी, विजयश्री रावत, मधु चांडक, अंजू अग्रवाल व अन्य सदस्याओं की भूमिका महत्वपूर्ण रही।