modi_wishes_worldcup
modi_wishes_worldcup
खेलो दिल से, वर्ल्डकप लाओ फिर से : मोदी

नई दिल्ली।क्रिकेट विश्व कप में रविवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच से पहले आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी क्रिकेटरों का हौसला बढ़ाया। नरेन्द्र मोदी ने टीम इंडिया को वर्ल्डकप के लिए शुभकामनाएं देते हुए ‘खेलो दिल से, वर्ल्डकप लाओ फिर से’ कीअपील की। मोदी ने सभी खिलाड़ियों के नाम से अलग-अलग ट्वीट कर उनकी हौसला अफजाई की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी पर ट्वीट कर लिखा-‘जमकर खेलिए। अच्छी कप्तानी करें। और भारत का गौरव बढ़ाइए। आपको मैं जानता हूं। मुझे यकीन है कि आप ऐसा कर पाएंगे।’ टीम के उपकप्तान विराट कोहली पर ट्वीट किया-‘आने वाले टूर्नामेंट के लिए आपको ढेरों शुभकामनाएं। पूरे देश को आपसे बहुत सारी उम्मीदें हैं।’ ओपनर शिखर धवन के लिए मोदी का संदेश है-‘ जब भी आप पिच पर उतरें टीम को एक शानदार शुरुआत देने की कोशिश करें। हम सब आपका हौसला बढ़ाएंगे।’ रोहित शर्मा के लिए कहा-‘वनडे में दो दोहरा शतक बनाने वाले आप इकलौते खिलाड़ी हैं। आपकी प्रतिभा के लाखों फैन्स हैं। एक बार फिर हमें गर्व करने का मौका दीजिए।’ सुरेश रैना पर मोदी ने ट्वीट किया-‘सुरेश मैदान पर हमेशा मुश्तैद रहते हैं और बल्ले स जोरदार शॉट्स लगाते हैं। गेंद को मैदान से बाहर पहुंचाओ। बाउंसर का जवाब दीजिए।’ अंबाटि रायडू मोदी ने ट्वीट-‘मुझे यकीन है कि आपके बल्ले से रन निकलते रहेंगे। आप टूर्नामेंट में अहम रोल अदा करेंगे।’ रविन्द्रर जडेजा पर मोदी ने लिखा-‘जडेजा का कौन फैन नहीं है। हम उनसे आॅलराउंड प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं।’ युवा गेंदबाज मोहित शर्मा पर मोदी ने लिखा-‘मोहित अच्छी लाईन और लेंथ से गेंदबाजी कर सकते हैं। उनको बेस्ट आॅफ लक।’ उमेश यादव पर लिखा-‘अपनी गति और रिवर्स स्विंग से बल्लेबाजों को आउट करें। भुवनेश्नर कुमार के लिए मोदी का संदेश है-‘अपनी स्विंग से मैच को भारत की तरफ स्विंग करना। आपकी विकेटें ही तय करेंगी कि हम मैच कितनी जल्दी मैच जीतते हैं।’