बीकानेर । ब्राह्मण समाज के वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन जोन.18 द्वारा आगामी 25 सितम्बर को प्रस्तावित विप्र प्रीमियर लीग (वीपीएल 2016) क्रिकेट प्रतियोगिता की ट्राफि यां व टी-शर्ट्स का लोकार्पण किया गया। सेंट माक्र्स रोड स्थित नाहर हेरिटेज में एक भव्य रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुए आयोजन में 8 टीमों के मालिकए मैनेजर कप्तान व खिलाड़ी तथा विभिन्न विप्र समुदायों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत में भगवान परशुरामजी के छाया चित्र के समक्ष मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रेलवे के उच्च अधिकारी हिमांशु शर्मा, मुख्य प्रायोजक विनोद ओझा विफा जोन.18 के अध्यक्ष मणिशंकर ओझा, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीकांत पाराशर व हरिराम सारस्वत, महामन्त्री जगदीश आचार्य आदि ने मिलकर दीप प्रज्ज्वलित किया। वीपीएल के चेयरमैन राजेन्द्र जोशी ने वीपीएल के अर्थ को ‘विशेष प्रतिभाशाली लीग’ से संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट के माध्यम से युवाओं को एकजुट कर समाजोत्थान की परम्परा में उन्हें भागीदार बनाना इस लीग का मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि मनोरंजन सामूहिक एकताए परस्पर सामंजस्य एवं भावी रणनीति में उत्साही युवाओं का जोश नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। हरिराम सारस्वत ने वीपीएल की भूमिका से लेकर मुख्य प्रायोजक एवं सहप्रायोजकों के विस्तृत परिचयात्मक योगदान को उल्लेखित करते हुए सभी के सामूहिक सहयोग के प्रति आभार जताया। राष्ट्रीय पदाधिकारी श्रीकांत पाराशर ने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी किसी भी मायने में कम नहीं है। केवल उसे प्रोत्साहन और सही दिशा देने की जरूरत है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को संगठित करने का प्रयास है। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन करते हुए विफा जोन 18 के महामंत्री जगदीश आचार्य ने अपने जोशीले उद्बोधन में कहा कि हर क्षेत्र में अपनी गौरवान्वित उपस्थिति से उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने वाली युवा पीढ़ी का समाजोत्थान में भी अहम योगदान है व रहेगा।
टीशर्ट अनावरण में जोशी ज्वेलर्स के चेतन जोशीए लीग प्रमुख प्रायोजक विनोद ओझा व कन्हैयालाल सारस्वत तथा ट्रॉफी अनावरण में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों के साथ अतिथि हिमांशु शर्मा एवं दक्षिण भारत की ओर से भूपेन्द्र कुमार ष्भानूष् उपस्थित थे। इस अवसर पर गौड़ समाज के अध्यक्ष नंदलाल शर्मा, सारस्वत समाज के अध्यक्ष विनोद ओझा, पारीक समाज के अध्यक्ष कांतिलाल पुरोहित व दाधीच समाज के अध्यक्ष केसी शर्मा सहित अनेक समाज बंधुगण उपस्थित थे। अतिथियों व समाज अध्यक्षों का मणिशंकर ओझा ने तुलसी का पौधे भेंट कर सत्कार किया। अंत में सभी का आभार देवेन्द्र गौड़ ने किया और कहा कि विप्रजनों के इस कार्यक्रम में उपजातियों का संगम अनूठा व काबिले तारीफ है। गौड़ ने आशा व्यक्त की कि क्रिकेट ही नहींए भविष्य में विविध आयोजनों में विफा की योजनाएंए आशाएं फलीभूत एवं क्रियान्वित होगी। सभी टीम ऑनर्स को इस अवसर पर टी-शर्ट्स का वितरण किया गया।
विभिन्न व्यवस्थाओं में देवेन्द्र शर्माए राजेन्द्र तिवाड़ीए प्रियंका सारस्वत का भी विशेष सहयोग रहा। विप्र समाज के विभिन्न घटकों ने कार्यक्रम की सराहना के पुल बांधे। सभी प्रतिनिधियों ने ऐसे आयोजन होते रहने की भावना व्यक्त की। वीपीएल में भाग लेने वाली आठ टीमों में दक्षिण भारत इलेवन, केएडीपी स्टार्स, मेस्टिक सिनर्जी, सरस सुपर किंग्स, पाराशर ब्रिगेड, गौतम चैलेंजर, नर नारायण सेना व पीके क्रिेकेटर्स है। वहीं वीपीएल के प्रायोजक व सहप्रायोजक विनोद ओझा व माणक ओझा हैं मुख्य प्रायोजक। जोशी ज्वेलर्स के कैलाश जोशी हैं टी-शर्ट्स प्रायोजक। कर्नाटक महर्षि दाधीच परिषद, मणिशंकर ओझा, महेन्द्र उपाध्यक्ष हैं सहप्रायोजक ठाकुरजी हैं।