नई दिल्ली । उरी आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार पाकिस्तान को घेरने की तैयारी में जुट गई है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस बैठक में पीएम ने तत्काल कार्रवाई के रूप में पाकिस्तान को कूटनीतिक रूप से अलग-थलग करने के लिए वैश्विक पहल पर जोर दिया। वहीं, आतंकवादी हमले में घायल एक और जवान ने आज दम तोड़ दिया, इस तरह मृतकों की संख्या 18 हो गई। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पीएम चाहते हैं कि उरी हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता के सबूत संयुक्त राष्ट्र महासभा की होने वाली बैठक में और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष पेश किए जाएं। रिपोर्टों में कहा गया है कि उरी हमले को लेकर भारत बयान जारी करने के साथ ही इस्लामाबाद के खिलाफ बड़े फैसले भी ले सकता है।
रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि सरकार पाकिस्तान के खिलाफ बड़े फैसले कर सकती है। भारत सरकार की कोशिश पाकिस्तान को एक आतंकवादी देश घोषित कराने की होगी। साथ ही एलओसी के पास बड़े स्तर पर ऑपरेशन चलाया जा सकता है। सरकार आने वाले दिनों में सेना से जुड़े प्रतिष्ठानों की सुरक्षा और चाक-चौबंद कर सकती है।