जयपुर । नए साल की पूर्व संध्या पर लोगों को सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मेसेजिंग सर्विसेज व्हाट्स ऐप को इस्तेमाल करने में खासी दिक्कतों का समना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम को कुछ समय के लिए व्हाट्स ऐप में समस्या आ गई थी। कई लोगों ने व्हाट्स ऐप के इस्तेमाल में पेश आ रही समस्या को ट्विटर पर साझा किया था।
लोगों के अनुसार वह व्हाट्स ऐप पर अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को न कोई मेसेज भेज पा रहे थे और न ही व्याइस कॉलिंग की सुविधा का इस्तेमाल कर पा रहे थे। लेकिन, इस समस्या के लिए व्हाट्स ऐप की ओर से आधिकारी पुष्टी नहीं की गई।
इस मेसेजिंग सर्विस के दुनिया भर में फैले कई यूजर्स ने देखा कि उन्हें मेसेज को भेजने और रिसीव करने में दिक्कत हो रही है। बता दें कि वॉट्सऐप ने सितंबर, 2015 में बताया था कि दुनियाभर में इसके करीब 90 करोड़ यूजर्स हैं।