Afghanistan Parliament Attack
Afghanistan Parliament Attack
अफगानिस्तान संसद पर आत्‍मघाती हमला, 7 आतंकी समेत 9 मरे

काबुल। अफगानिस्तान की संसद पर तालिबान के आतंकवादियों ने हमला कर दिया। संसद परिसर के बाहर और भीतर कई धमाके हुए गोलीबारी की आवाजें सुनी गईं। हमले के वक्त संसद की कार्यवाही चल रही थी।

हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आनन-फ़ानन में सासंदों और पत्रकारों को बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक सभी छह हमलावरों को मार गिराया गया है। हमला उस वक्त हुआ जब रक्षा मंत्री पद के लिए अफगान राष्ट्रपति की ओर से नामांकित किए गए व्यक्ति को संसद में परिचय देना था।

तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने ट्वीट किया, “कई मुजाहिदीन संसद की इमारत में दाखिल हो गए हैं। भीषण संघर्ष चल रहा है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, निचले सदन को ज्यादा नुकसान पहुंचा है। वहां संसद की कार्यवाही के दौरान वैसे भी हमेशा खासी सुरक्षा रहती है, ऐसे में किसी आतंकी का ऐसे घुस जाना बड़ी सुरक्षा चूक है।

गौरतलब है कि अफगान संसद भवन का निर्माण भारत की मदद से किया गया है। हाल ही में वहां चुनाव हुए थे, जिसके बाद वहां लोकतांत्रिक व्यवस्था बहाल हुई थी। यह हमला अफगानिस्तान और तालिबान के बीच बातचीत की प्रक्रिया और शांति बहाली की दिशा में बड़ा झटका है।